अमेठी-आंधी-पानी से मौसम सुहावना, किसान हुए परेशान
Gauriganj News - अमेठी में मौसम अचानक बदल गया, जिससे धूलभरी आंधी और बारिश हुई। कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित हुई। किसानों की फसलें नुकसान में आई हैं, क्योंकि बारिश से गेहूं की फसल भीग गई है। इसके चलते मड़ाई का...

अमेठी। जिले में शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। लगभग आधे घंटे तक धूलभरी आंधी चलने से दिन में ही अंधेरा छा गया। इसके बाद कई हिस्सों में बरसात भी हुई। आंधी-पानी के चलते कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई। जिला मुख्यालय पर तेज धूल भरी आंधी से लोग परेशान हुए। सड़क पर लोग गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर कर रहे थे। अमेठी क्षेत्र में आंधी के चलते बिजली सप्लाई घंटो बाधित रही। मुसाफिरखाना में गुरुवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आँधी चली और फिर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इस अचानक बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश और गरज-चमक के कारण गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। कटाई के इंतजार में खेतों में तैयार फसल पानी में भीग गई, जिससे मड़ाई का कार्य रुक गया है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई है, जिससे खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। बाजारशुकुल में भी आंधी के बाद गरज चमक के साथ बरसात हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।