अमेठी-पोस्ट आफिस के सामने भरा रहता है पानी
Gauriganj News - संग्रामपुर के विशेषरगंज बाजार में पोस्ट ऑफिस के सामने गर्मियों में भी पानी भरा रहता है। लोग इस समस्या से परेशान हैं क्योंकि उन्हें यहां आना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत से इस समस्या के...

संग्रामपुर। क्षेत्र के विशेषरगंज बाजार में पोस्ट आफिस के सामने गर्मियों में भी पानी भरा रहता है। पोस्ट आफिस होने के चलते मजबूरी में लोगों को यहां आना पड़ता है। वहीं शिव मंदिर पर दर्शन करने के लिए शिवभक्त भी प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरते हैं। स्थानीय रामू गुप्ता ने बताया कि यह क्षेत्र हिम्मतगढ़ में आता है। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। हरिश्चंद्र सोनी ने बताया कि रामगढ़, डेहरा, विशेषरगंज बाजार आने जाने वाले हजारों राहगीरों को मजबूरन गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ता है। लोगों ने समस्या के निराकरण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।