घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Ghazipur News - नंदगंज के कुसम्ही कला नाला के पास शुक्रवार शाम एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। घायल अजयराम को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी शनिवार रात मौत हो गई। पुलिस ने शव को...

नंदगंज । थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला नाला के समीप शुक्रवार को देर शाम वाहन के चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में शनिवार की रात मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मदनहीं गांव निवासी 45 वर्षीय अजय राम बाइक से सहेड़ी चट्टी पर जा रहा था कि कुसम्ही कला नाला के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिससे वह घायल हो गया। मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया । हालत गम्भीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मृतक के छोटे भाई लक्ष्मन राम ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी । मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।