जखनिया में नाली की सफाई का कार्य हुआ शुरू
Ghazipur News - जखनिया में गंदगी की समस्या को लेकर हिन्दुस्तान समाचार में खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ और एडीओ पंचायत ने नालियों की सफाई कराई। हालांकि, स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं कि नालियों से निकला कचरा नहीं...

जखनिया। कस्बा में फैली गंदगी की खबर हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद मंगलवार संज्ञान लेते हुए बीडीओ व एडीओ पंचायत ने सचिव गौरव सिंह को निर्देशित कर ब्लॉक मुख्यालय के सामने पटी नालियों को साफ करने का निर्देश दिया। जिसके बाद सुबह सफाई कर्मियों को लगाकर ब्लॉक मुख्यालय के सामने से लेकर तहसील मुख्यालय तक नालियों की सफाई कराई गई। कस्बे के लोगों ने कहा कि नालियों की सफाई तो कराई जाती है, लेकिन नालियों से निकले कचरे को उठाया नहीं जाता है। जिससे वह फिर नालियों में ही जाकर नालियों को जाम कर देते हैं। जबकि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी से लेकर कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी भी उपलब्ध है फिर भी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी शोपीस बनी हुई है।
कस्बे से कभी भी सफाई कर्मी लोगों के घरों पर जाकर कूड़ा नहीं उठाते हैं। जिसकी वजह से दिन पर दिन समस्याएं बढ़ती जा रही है। इस बारे में एडीओ पंचायत ने बताया कि अगर सफाई कर्मी लोगों के घरों पर जाकर कूड़ा नहीं उठा रहे हैं, तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।