जेई के उत्पीड़न के खिलाफ लोगों में आक्रोश
Ghazipur News - जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग के जेई की ओर से मीटरजेई के उत्पीड़न के खिलाफ लोगों में आक्रोश

जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग के जेई की ओर से मीटर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने और मुकदमे में फंसाने के खिलाफ नगर पंचायत के नागरिकों ने शुक्रवार को डीएम से मिलकर पत्रक सौंपा। लोगों ने चेताया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वह सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।
प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि नगर में तैनात जेई महबूब अली उपभोक्ताओं से जबरन धन उगाही करते हैं। मीटर रीडिंग गलत किए जाने और कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करने का काम किया जा रहा है। अगर इसका कोई विरोध करता है तो उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। इनकी बार- बार शिकायत विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक सप्ताह के भीतर निष्पक्ष जांच कर निलंबित नहीं किया गया तो 21 अप्रैल को नगर में जुलूस निकालकर उपखंड कार्यालय गाजीपुर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। मामले में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जांच कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में लालजी गुप्ता, श्रवण मद्धेशिया, रामजी वर्मा, विनोद गुप्ता, प्रदीप कश्यप, राजेश गुप्ता उर्फ पप्पू आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।