डम्फर और रथ की आमने सामने टक्कर, दो घायल
Ghazipur News - गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन पर गिट्टी लदे डम्फर ने शादी वाले रथ से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बोगना निवासी राजकुमार यादव और छोटू यादव घायल हो गए। उनका उपचार स्थानीय...

गाजीपुर (मरदह)। वाराणसी - गोरखपुर फोर लेन मार्ग पर मरदह थाना के बरही के पास गाजीपुर की तरफ से आ रहे गिट्टी लदे डम्फर की सामने से आ रहे शादी वाले रथ से टक्कर हो गयी। टक्कर में रथ पर सवार बोगना निवासी राजकुमार यादव , छोटू यादव घायल हो गए। दोनो को उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया गया। बता दे कि गलत लेन से जा रहे रथ चालक को आगे स्थित फोर लेन के कट से कटकर गाजीपुर की तरफ जाना था। कट के पास ही सामने से आ रही डम्फर ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में रथ सहित डम्फर क्षतिग्रस्त हो गया। डम्फर चालक मनोज कुशवाहा निवासी बउरी श्रीरामपुर थाना विशुनपुर ने बताया की डगमगपुर से गिट्टी लोड कर गोरखपुर जा रहा था। सामने से रथ आ रही था। पीछे से दूसरी डम्फर आते देखकर अनियन्त्रित होकर रथ से टक्कर हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।