Rotary Club Holds Candle March in Pahalgam to Honor Terror Attack Victims कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsRotary Club Holds Candle March in Pahalgam to Honor Terror Attack Victims

कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

रोटरी क्लब के सदस्यों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों और पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। अध्यक्ष गुरूबचन सिंह की अगुवाई में क्लब के सदस्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 25 April 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गवांने वाले निर्दोष नागरिकों व पर्यटकों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुरूवार देर शाम को रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य अध्यक्ष गुरूबचन सिंह के नेतृत्व में मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने मालवीय उद्यान से झण्डाचौक तक कैंडल मार्च निकाला और आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस कायरतापूर्ण घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है। यह देश की एकता और संप्रभुता को बिगाड़ने की साजिश है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वक्ताओं ने केन्द्र सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर हमले में जान गवां चुके लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान डी पी सिंह, सचिन गोयल, विजय कुमार माहेश्वरी, कमल गुप्ता, वाई पी गिलरा, गोपाल बंसल, धीरजधर बछवाण, विपिन बख्शी, नरेन्द्र गोयल, ज्योति स्वरूप उपाध्याय और अमित अग्रवाल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।