अल्लाह के बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुके
Ghazipur News - गाजीपुर में ईद-उल-फितर पर हजारों मुस्लिमों ने नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी। सभी ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और बच्चों को ईदी भेंट की। इमाम ने देश की तरक्की और शांति के लिए दुआ की। सुरक्षा...

गाजीपुर (जमानियां)। ईद-उल-फितर पर रविवार को अल्लाह के बारगाह में हजारों सिर सजदे में झुके। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने समीप के मस्जिद और ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा कर अमन, चैन और बरक्कत की दुआएं मांगी। इसके साथ ही गले मिलकर सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। हर उम्र के लोग नमाज के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही सुबह सुबह इबादत स्थल पर पहुंच गए थे। तय समय पर मस्जिद के हाफिज मौलवी ने नमाज अदा कराई। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। छोटे बच्चों और जरूरतमंदों को ईदी भेंट की गई। ईद को लेकर बधाई देने का दस्तूर देर शाम तक अनवरत जारी रहा। मस्जिद के इमाम हाफिज असरफ करीम कादरी ने कहा कि ईद के सामूहिक नमाज में देश तथा देशवासियों के लिए अमन और चैन की दुआएं मांगी गई। ईद के साथ ही बीते एक महीने से चले आ रहे माह ए रमजान के उपवास पूरे हुए। एक दूसरे से गले मिलने, बधाई देने और सेवइयां खाने खिलाने का क्रम देर शाम तक जारी रहा। शाही जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद तौहीद एवं सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा ने देश प्रदेश की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी। माह ए रमजान माह के समापन पर सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई। नमाज के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था कोतवाली पुलिस मौजूद रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार राय, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय हमराहियों के साथ नगर कस्बा सहित मस्जिदों एवं ईदगाहों के साथ ग्रामीण मुस्लिम क्षेत्रों के मस्जिद स्थल के आस पास भ्रमण करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।