दो बाइकों की टक्कर में चार घायल
Ghazipur News - मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के पास मंगलवार को

मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के पास मंगलवार को दो बाइक सवारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय रवि राजभर पुत्र श्यामनरायन राजभर निवासी भुजहुआ थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ व 18 वर्षीय रोहित पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम खजुरी थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ रिश्तेदारी में कहीं आए थे। यहां से वह लोग अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से एक मोटरसाइकिल पर बैठ कर रिल बनाते हुए 25 वर्षीय सूरज राजभर पुत्र कपलू राजभर व पंकज राजभर पुत्र पतिराम राजभर निवासी ग्राम मनिहारी थाना शादियाबाद आ रहे थे।
इसी बीच दोनों मोटरसाइकिल सवारों से आमने-सामने की टक्कर हो गई। घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में कराने के उपरांत विशेष इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।