फर्जी आय प्रमाण पत्र में बनाने में लेखपाल निलंबित
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के नौकरी के लिए लेखपाल के फर्जी आय

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के नौकरी के लिए लेखपाल के फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के मामले में दोषी पाए जाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दरबेपुर ददरा गांव निवासी पूनम कुशवाहा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से शिकायत किया कि उसके गांव की अप्सरी अंसारी पत्नी अकबर अली ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर आवेदन किया है। जब कि वह सुविधा संपन्न होने के साथ ही उसका 3 मंजिला मकान और वाहन है। पति बीते 10 सालों से दुबई में नौकरी करता है। इसके बावजूद लेखपाल शिवचरण यादव ने 42 हजार रुपए वार्षिक का गलत आय प्रमाणपत्र जारी कर दिया। इस मामले की जैसे ही जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को हुई तो उन्होंने तत्काल आरोपों की जांच कराई। आरोप सत्य पाए जाते ही लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही फर्जी आय प्रमाणपत्र को भी निरस्त करने के लिए संबंधित को निर्देश दिए। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा है। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि गलत तरीके से कार्य करने वाले किसी को भी नहीं बख्सा जाएगा। किसी भी प्रमाण पत्र जारी करने के पहले गहनता से जांच- पड़ताल कर लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।