31 मार्च तक किसान कराएं फार्मर रजिस्ट्री
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर

गाजीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ चार लाख 22 हजार किसानों को मिलता है। इनमें से अभी तक दो लाख 50 हजार 686 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री ही हो सकी है। जनसेवा केंद्र के साथ शिविर और स्वयं मोबाइल के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है। दिन में सर्वर न चलने की वजह से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जोर नहीं पकड़ रहा है। रात में ही सर्वर चलता है। कृषि उपनिदेशक अतींद्र सिंह ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। राजस्व के साथ कृषि विभाग के कर्मचारी गांव-गांव शिविर लगाकर किसानों की रजिस्ट्री कर रहे हैं। कुछ इलाकों में नेटवर्क की समस्या होने के कारण सर्वर में समस्या आ रही है। जल्द ही इसे ठीक करा लिया जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए 31 मार्च तक अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।