प्रतियोगिता में तीरकोलिया की टीम विजयी
Ghazipur News - मनरेगा पार्क मरदह में आदर्श क्लब द्वारा डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि सुरेश राजभर और पूर्व ग्राम प्रधान रामजी गुप्ता ने किया। फाइनल...

मरदह। मनरेगा पार्क मरदह के परिसर में आदर्श क्लब डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के प्रतिनिधि सुरेश राजभर और पूर्व ग्राम प्रधान रामजी गुप्ता ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 36 टीमो ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला तीरकोलिया और चुरामनपुर के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने जोरदार प्रदर्शन कर तीरकोलिया की टीम ने जीत हासिल किया। विजेता टीम को शील्ड सहित प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजक शैलेश कुमार, गौरीशंकर गुप्ता, विपिन कुमार, जावेद अहमद, अजय कुमार, आलोक कुमार, रमानन्द, जयप्रकाश समेत सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।