चोरी की बाइकों संग दो शातिर वाहन चोर धराए
Ghazipur News - नंदगंज पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों की चेकिंग की और दो बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की। दोनों आरोपियों ने...

नंदगंज । पुलिस ने दो व्यक्तियों को चोरी की बाइकों के साथ पकड़कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मय हमराह के साथ बरहपुर गांगी पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनो की चेकिग कर रहे थे। तभी जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि सहेड़ी की तरफ से दो आरोपित चोरी की बाइक को लेकर गांगी पुलिया से होते हुए बिहार प्राप्त बेचने के लिए निकले है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस सर्तक होकर कस्बा नन्दगंज की तरफ से आने वाले बाइक सवार का इन्तजार करने लगे। थोड़ी देर बाद दो बाइकों पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिए। जिन्हे टार्च की रोशनी से इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनांे अपनी बाइकों की रफ्तार बढ़ाकर आगे निकलना चाहे, लेकिन पुलिस वाले आगे से घेरकर दोनांे व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गये युवकों से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम आकाश कुमार उर्फ सूरज पुत्र प्रेम कुमार निवासी ग्राम सहेड़ी थाना नन्दगंज एवं दूसरे में अपना नाम रवि गौड़ पुत्र अनिल गौड़ निवासी ग्राम सहेड़ी थाना नन्दगंज बताया। पूछताछ किया गया तो पकड़े गये दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वह अपने तीसरे साथी छोटू पुत्र वीरेंद्र बिन्द निवासी ग्राम सहेड़ी के साथ मिलकर बाइक की चोरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।