खुदरा गांव में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
Ghazipur News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर कोतवाली क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव में बीते दिनों

बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर कोतवाली क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव में बीते दिनों घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के गहने के साथ ही नगदी और मोबाइल बरामद किया गया। दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि खुदरा पथरा गांव निवासी पब्बर गुप्ता एवं मंजय गुप्ता ने गहमर थाने में अपने घर में स्वर्ण आभूषण एवं अन्य सामान के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव निवासी हरेराम पासवान पुत्र गुप्तेश्वर पासवान से पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात को कबूल की। बताया कि गांव के ही एक आभूषण दुकान पर गहनों की बेचा है। पुलिस ने स्वर्ण विक्रेता ओमप्रकाश वर्मा पुत्र सुरेश चंद्र वर्मा निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना रेवतीपुर से पूछताछ की तो उसने भी चोरी के गहनों को खरीदने की बात स्वीकार की। इनके पास से चोरी के गहनों के अलावा एक मोबाइल फोन एवं 26 हजार रुपए नगद बरामद किया गया। कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि चोरों का चालान कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।