जीएम और डीआरएम ने किया विंडो इंस्पेक्शन
Ghazipur News - दिलदारनगर में हाजीपुर के रेल महाप्रबन्धक छत्रसाल सिंह और दानापुर के रेल प्रबंधक जयंत चौधरी ने अधिकारियों के साथ डाउन मगध एक्स से जमानियां और दिलदारनगर स्टेशन का विंडो इंस्पेक्शन किया। चौसा में नान...

दिलदारनगर। हाजीपुर के रेल महाप्रबन्धक छत्रसाल सिंह और दानापुर के रेल प्रबंधक जयंत चौधरी अधिकारियों के साथ डाउन मगध एक्स में लगा सैलून से दोपहर में जमानियां और दिलदारनगर स्टेशन का विंडो इंस्पेक्शन किया। इस दौरान चौसा में नान इंटरलॉकिंग के चलते उनका सैलून दोनों स्टेशन पर कुछ देर तक रुकी रही, लेकिन अधिकारी सैलून से बाहर नहीं निकले। इस कारण स्थानिय स्टेशन पर साफ-सफाई में स्टेशन के कर्मचारी लगे रहे। इस अवसर स्टेशन पर स्टेशन अधिक्षक दीपक श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक सजंय कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर, उप प्रभारी राजीव कुमार, जीआरपी प्रभारी मुन्ना लाल व उप स्टेशन अधीक्षक शिव कुमार स्टेशन पर मुस्तैयद रहे। सैलून के गुजरने के बाद रेल कैमियो ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।