रैली निकाल स्कूल चलने के लिए किया प्रेरित
Ghazipur News - बिरनो में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता रैली आयोजित की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चों ने स्कूल जाने और पढ़ाई...

मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो बीआरसी से स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरुगता रैली निकाली गयी। रैली को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बीआरसी से चलकर जयरामपुर और बिरनो होते हुए पुनः बीआरसी के सभागार में सभा में तब्दील हो गई। रैली में एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा। पढ़ेंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनायेगें। स्कूल हम जायेंगे पापा मम्मी का मान बढ़ायेंगे आदि नारे बच्चे लगा रहे थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने कहा कि छह से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन स्कूल चलो अभियान के प्रथम चरण में 01 से 15 अप्रैल के बीच पूरा करना है। निपुण के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देना है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करना है। परिषदीय विद्यालयों में आईसीटी लैब, स्मार्टक्लास, डेस्कबेंच, मध्याहन भोजन, बिजली पंखा युक्त हवादार कमरे, पढ़ाई के साथ खेलकूद की उत्तम व्यवस्था है। अतः अभिभावकों से व्यापक अपील की जाय कि शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं। कोई बच्चा नामांकन से वंचित न रह जाय। कार्यक्रम में न्याय पंचायत बिरनो के सभी अध्यापकों और बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उषा यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, श्रीनिवास यादव, प्रशांत सिंह, गुलाब चौहान, शैलेश कुमार, मारकंडे राम, अमित कुमार विश्वकर्मा, पुष्पा ठाकुर, विद्या कुशवाहा, प्रीति त्रिपाठी, मीरा यादव समेत अन्य सहायक अध्यापक शिक्षामित्र अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।