बिहार की ओर जा रहे गेहूं लदे ट्रैक्टर को पकड़ा
Ghazipur News - गाजीपुर में उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बरुईंन मोड़ पर गेहूं लदे ट्रैक्टर को पकड़ा। ट्रैक्टर मंडी शुल्क चोरी कर बिहार की ओर जा रहा था। विपणन निरीक्षक ने किसानों से अपील की कि वे मोबाइल क्रय के...
गाजीपुर (जमानियां)। बिहार की ओर जाते हुए गेहूं लदे ट्रैक्टर को बुधवार की शाम को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बरुईंन मोड़ पर पकड़ा। चौकी प्रभारी बरूईंन को सुपुर्द कर मौके पर मंडी सचिव जमानियां को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। बुधवार की देर शाम सूचना पर एसडीएम ज्योति चौरसिया ने बरूईन मोड से बिहार की तरफ जा रही गेहूं लदी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ा। पता चला कि मंडी शुल्क की चोरी कर गेहूं को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। विपणन निरीक्षक आशुतोष चौरसिया ने किसानों से अपील किया कि वे मोबाइल क्रय के माध्यम से अपने गेहूं की बिक्री सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य पर कर सकते हैं।
राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों को बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था के साथ साफ सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।