Girlfriend took the groom from wedding hall to police station said Loved me married someone else प्यार मुझसे, शादी किसी और से... मंडप से दूल्हे को उठा ले गई प्रेमिका, चचेरे भाई की हुई घुड़चढ़ी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGirlfriend took the groom from wedding hall to police station said Loved me married someone else

प्यार मुझसे, शादी किसी और से... मंडप से दूल्हे को उठा ले गई प्रेमिका, चचेरे भाई की हुई घुड़चढ़ी

शादी समारोह में तरह तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। अक्सर दुल्हन को अगवा करने या लेकर भागने की खबरें आती रही हैं। झांसी में दूल्हे को अगवा करने का मामला सामने आया। अगवा भी किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने किया। अगवा कर दूल्हे को थाने ले आई और अपने साथ शादी पर मजबूर कर दिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
प्यार मुझसे, शादी किसी और से... मंडप से दूल्हे को उठा ले गई प्रेमिका, चचेरे भाई की हुई घुड़चढ़ी

यूपी के झांसी में एक शादी समारोह में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। अभी तक दुल्हन को अगवा करने, उठाने या लेकर भागने की खबरें आती थीं लेकिन यहां दूल्हे को उसकी प्रेमिका उठा ले गई। मंडप से दूल्हे को लेकर प्रेमिका सीधे थाने पहुंची। कहा कि प्यार मुझसे करता है और शादी किसी और से करने जा रहा है। थाने में घंटों पंचायत चली। अंतत: प्रेमिका के आगे दूल्हे को सरेंडर करना पड़ा। परिजन भी प्रेमिका से ही शादी पर तैयार हो गए। उधर, बारात का इंतजार कर रहे दुल्हन के परिवार तक यह खबर पहुंची तो हड़कंप मच गया। आननफानन में दूल्हे के चचेरे भाई को तैयार कराया गया। दुल्हन ने भी नए दूल्हे की फोटो देखी और हामी भर दी। इसके बाद दूल्हे की जगह उसके चचेरे भाई की घुड़चढ़ी हुई। घटना रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव की है।

डेली गांव के रहने वाले सनी की शादी दो महीने पहले तय हुई थी। बुधवार शाम को रक्सा के ढीमरपुरा गांव में बरात जानी थी। इससे पहले मंडप में शादी की रस्में चल रही थीं। शगुन के गीत गाए जा रहे थे और दूल्हे को सजाया जा रहा था। इसी बीच दतिया की रहने वाली युवती अपने रिश्तेदारों को लेकर वहां पहुंच गई। आते ही उसने हंगामा शुरू कर दिया। उसने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताया। कहा कि सनी मुझसे प्यार करता है। हम दोनों के बीच करीब 10 साल से प्रेम संबंध हैं। मैं सन्नी को किसी दूसरी युवती से शादी नहीं करने दूंगी।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी झंडा बना 11वीं की छात्रा की मुसीबत, वीडियो वायरल, स्कूल से निष्कासित

लोगों ने युवती को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। युवती ने सनी को जबरदस्ती मंडप से उठाया और अपने साथ ले जाने लगी। लोगों ने विरोध किया तो पुलिस बुलाने की धमकी दी। उसके तेवर देख लोग सहम गए। दूल्हे को लेकर प्रेमिका सीधे रक्सा थाने पहुंची। यहां दूल्हे के परिवार वाले भी पहुंच गए।

युवती ने यहां भी अपनी बात दोहराई। कहा कि सनी ने उससे शादी करने का वादा किया था। अब दूसरी युवती से शादी कर रहा है। वह यह नहीं होने देगी। धमकी दी कि सनी के दूसरी युवती से शादी करने पर जान दे देगी। घंटों पंचायत चली। इसके बाद परिजन भी उसी युवती से सनी की शादी पर तैयार हो गए। देर शाम सनी को लेकर युवती दतिया स्थित अपने गांव चली गई।

इधर, बारात की तैयारी पूरी हो चुकी थी। ऐसे में दूसरे दूल्हे की खोज शुरू हुई। सनी के चचेरे भाई लकी को दुल्हन की फोटो दिखाई गई। दुल्हन के परिवार को भी पूरी स्थिति से अवगत कराया गया। दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। इसके बाद सनी की जगह उसका चचेरा भाई दूल्हा बनकर बारात के साथ ढीमरपुरा पहुंचा और शादी की रस्में पूरी हुईं।