Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSP Takes Action Against Inspector for Negligence in 30 000 Fraud Case
कार्य में लापरवाही पर इंस्पेक्टर हाजिर
Ghazipur News - गाजीपुर में मुख्यमंत्री जनशिकायत पोर्टल पर दर्ज 30 हजार रुपये ठगी के मामले में एसपी डॉ. ईरज राजा ने साइबर थाने के इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। हेड कांस्टेबल अमित सिंह को निलंबित कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 9 May 2025 11:01 PM

गाजीपुर। मुख्यमंत्री जनशिकायत पोर्टल पर दर्ज 30 हजार रुपये ठगी के मामले में लापरवाही बरतने और पैसे मांगने के मामले में एसपी डॉ. ईरज राजा ने साइबर थाने के इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं थाने के हेड कांस्टेबल अमित सिंह को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है। पीड़िता ने शिकायत की थी कि तहरीर देने के बावजूद उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। साथ ही उससे रुपये मांगे गए। इसी मामले में एसपी ने कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।