टेंडर डालने की धमकी पर तीन पर मुकदमा
Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत ग्राम जीवपुर रघुनाथपुर में सिंचाई विभाग की परियोजना

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत ग्राम जीवपुर रघुनाथपुर में सिंचाई विभाग की परियोजना में न डालने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दिया है। पीड़ित ठेकेदार दहशहत में है।
एक कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर ज्ञान प्रकाश राय ने एसपी को तहरीर देकर बताया कि जमानियां क्षेत्र में 200 मीटर लंबाई में जियो बैग कट्टर लगाने की परियोजना में टेंडर में भाग लिया था। टेंडर भरने से पूर्व इसमें भाग न लेने की धमकी दी गई। चेतावनी दी गई। इसके बावजूद उन्होंने बिड दाखिल की। टेण्डर प्रक्रिया में कुल पांच फर्मों ने भाग लिया। ठेकेदार के मुताबिक उन्हें फर्जी ईमेल आईडी व मोबाइल नंबरों से धमकी दी गई कि यदि उन्होंने टेण्डर से नाम वापस नहीं लिया तो उनके बच्चों और परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।