आकाशीय बिजली से बेटे की मौत, मां झुलसी
Ghazipur News - दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद बारिश के साथ

दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद बारिश के साथ क्षेत्र के शिवपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से 16 वर्षीय अंकुर यादव की मौत हो गई। जबकि उसकी मां सीमा यादव गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना दोपहर करीब 12:10 बजे की है। अंकुर यादव पुत्र जनार्दन यादव अपनी मां के साथ घर के पीछे उपली उठा रहा था। इसी दौरान तेज गरज के साथ बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। परिजन व ग्रामीण तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने अंकुर को रेफर कर दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान प्रदीप राम व परिजन उन्हें लेकर जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां सीमा देवी का इलाज चल रहा है। अंकुर जलालाबाद स्थित मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 8 का छात्र था। तीन बहनों में वह इकलौता भाई था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां और बहनों की आंखों के सामने यह घटना हुई, जिससे गांव में शोक की लहर फैल गई है। सूचना मिलने पर दुल्लहपुर थाने की पुलिस, क्षेत्रीय कानूनगो व लेखपाल आशुतोष पांडे पहुंचे। रिपोर्ट तैयार कर भेजा। इस मौके पर बिजली विभाग जेई अशोक सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम, संतोष यादव आदि पहुंचे परिवार को सांत्वना दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।