धूमधाम से मनी बाबा साहेब की जयंती, किया याद
Ghazipur News - गाजीपुर में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर श्रद्धाजंलि दी गई। अनुयायियों ने अखंड भारत के लिए संकल्प लिया। समारोह में डा. विनोद कुमार और डा. उमेश कुमार सिंह ने उनके योगदान को याद किया और...

गाजीपुर, संवाददाता। संविधान रचियता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धाजंलि दी गई। बाबा साहब के अनुयायियों ने उनके बताए गए रास्तों पर चलकर देश को अखंड भारत बनाने के मिशन में जुट जाने का संकल्प लिया। बसपा कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डा. विनोद कुमार, डा. उमेश कुमार सिंह ने बाबा साहब के छविचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। डा. विनोद कुमार ने कहा कि देश की तरक्की में डा. आंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। डा. उमेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के समता मूलक समाज की स्थापना के सपने को साकार करने का संकल्प लें। बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण किया तो किसी जाति विशेष के लिए नहीं पूरे देश के लिए काम किया आज उन्हीं के कारण दलित पिछड़े गरीब आगे बढ़ सके हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय कुमार, बुझारत राजभर, परवेज खान, प्रमोद प्रभाकर, मनोज कुमार विद्रोही, सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।