Truck Collision on Varanasi-Gorakhpur Highway Leaves Driver Seriously Injured ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, चालक घायल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTruck Collision on Varanasi-Gorakhpur Highway Leaves Driver Seriously Injured

ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, चालक घायल

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के वाराणसी गोरखपुर हाईवे के महरूम कटघरा मसोन

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 2 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, चालक घायल

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के वाराणसी गोरखपुर हाईवे के महरूम कटघरा मसोन गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेलर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रक चालक केबिन में फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। पीलीभीत के भंडाडी निवासी 50 वर्षीय इसरार अहमद पुत्र इज्जत खान ट्रक में सामान लादकर भोपाल से गुवाहाटी जा रहा था। इस बीच कटघरा मसोन में उसे झपकी आने के चलते वो आगे से जा रहे ट्रेलर में घुस गया।

घटना में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अपने केबिन में ही फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं दोनों वाहनों को पुलिस ने हटवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।