Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsWater Cooler Installed by HCB Bank in Gazipur to Combat Heat
पुलिस कार्यालय के पास वाटर कूलर का किया शुभारंभ
Ghazipur News - गाजीपुर में एचसीबीसी बैंक की ओर से आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए कचहरी और विभिन्न कार्यालयों में वाटर कूलर लगाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रयास से स्थापित इस वाटर कूलर का लोकार्पण...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 18 May 2025 04:19 AM

गाजीपुर। तपती दोपहरी एवं चिलचिलाती धूप में कचहरी एवं विभिन्न कार्यालयों में आए आम लोगों की समस्या को देखते हुए एचसीबीसी बैंक की ओर से वाटर कूलर लगाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रयास से लगे वाटर कूलर का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने किया। सपना सिंह ने कहा कि यह वाटर कूलर अपने विभिन्न कार्यो से लोगों के पीने के पानी की जरूरत को पूरा करेगा। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कृष्ण बिहारी राय, जिला मंत्री विष्णु प्रताप सिंह, शशिकांत शर्मा, मनोज बिंद, राजीव चतुर्वेदी, सीओ सिटी शेखर सेंगर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।