Gold jewelery worth more than 4 crores was found at the railway station in Varanasi it was to be supplied in Patna वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मिला इतना सोने का जेवर, किसी की भी आंखें चौंधिया जाए, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gold jewelery worth more than 4 crores was found at the railway station in Varanasi it was to be supplied in Patna

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मिला इतना सोने का जेवर, किसी की भी आंखें चौंधिया जाए

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर चार करोड़ से ज्यादा के जेवर बरामद किए गए हैं। जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर-8 पर एक यात्री के पास से बरामदी की। जेवर का वजन करीब चार किलो है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मिला इतना सोने का जेवर, किसी की भी आंखें चौंधिया जाए

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर इतना सोने का जेवर मिला है जिसे देखकर किसी की भी आंखें चौंधिया जाए। यह जेवर जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर-8 पर एक यात्री के पास से बरामद किया है। जेवर का वजन करीब चार किलो और कीमत चार करोड़ आठ लाख तीन हजार 672 रुपये आंकी गई है। इस सोने की सप्लाई पटना में होनी थी। सोना भेजने वाले ने बैग में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस भी लगाया था। ताकि यह पता चल सके कि बैग कहां है। दस्तावेज पूरा नहीं दिखाने पर यात्री और सोने को जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह में बताया कि मूलरूप से राजकोट (राजस्थान) निवासी राजेश अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस से कैंट स्टेशन पहुंचा था। यहां से जनरल टिकट पर वह पटना जाने की तैयारी में था। प्लेटफार्म नं. आठ पर एस्केलेटर के पास राजेश के हावभाव संदिग्ध दिखे। जीआरपी जवानों ने पूछताछ के लिए बुलाया तो वह भागने लगा। जवानों ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया। पूछताछ में राजेश ने बताया कि राजकोट में यह आभूषण बनाए जाते हैं। ऑर्डर पर बिहार समेत विभिन्न हिस्सों में आपूर्ति होती है। वह पहले भी अपने मालिक का सामान पटना के व्यापारियों तक पहुंचा चुका है।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कर्मचारी के पास से कोई संतोषजनक दस्तावेज नहीं मिले। लिहाजा, उसे जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैग में पल-पल की निगरानी के लिए जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस भी लगाया गया था। कार्रवाई में जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव आदि की खास भूमिका रही।