गोण्डा-मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े, जमकर मारपीट
Gonda News - धानेपुर में बकरी की खूंटी उखाड़ने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित शमसुद्दीन ने अपनी पत्नी पर हमले की शिकायत की है। आरोप है कि विपक्षियों ने खूंटी उखाड़ने के बाद पत्नी के विरोध पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 21 March 2025 07:36 PM

धानेपुर। बकरी की खूंटी उखाड़ने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की ओर से शिकायत की गई है जिस पर पुलिस जांच कर रही है। कस्बे के बाजार बाग निवासी शमसुद्दीन के मुताबिक घर के पीछे खूंटी गाड़कर बकरी बांधी जाती है। आरोप है कि विपक्षियों ने खूंटी को उखाड़ दिया इस पर जब उनकी पत्नी ने विरोध किया तो विपक्षियों ने अपशब्द कहते हुए लाठी डंडा से मारा-पीटा जिससे चोटें आई हैं। तहरीर दी गई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।