स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही पर दो कर्मियों पर कार्रवाई
Gonda News - गोंडा के डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर की अनदेखी पर सख्त रुख अपनाया। निरीक्षण में सेंटर बंद पाया गया और उसकी हालत खराब थी। डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों की परिनिन्दा की...

गोंडा। डीएम ने विकासखंड बेलसर के ग्राम ऐली परसौली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) की अनदेखी और बदहाली को लेकर सख्त रुख अपनाया है। निरीक्षण के दौरान लाखों की लागत से बना आरआरसी बंद पड़ा था। वहां झाड़ियां उग आई थीं, शेड क्षतिग्रस्त था और केंद्र निष्प्रयोज्य स्थिति में था। इस लापरवाही पर डीएम ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी शिशिर सिंह और वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित कुमार की परिनिन्दा करते हुए उन्हें भविष्य में लापरवाही न करने की सख्त चेतावनी दी। खंड विकास अधिकारी बेलसर की रिपोर्ट के अनुसार आरआरसी की सफाई और मरम्मत कराकर उसे फिर से चालू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।