Irrigation Department Releases Water in Canals to Alleviate Heat Stress for Animals and Farmers गर्मी बढ़ने पर सिंचाई विभाग में नहरों में छोड़ा पानी, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsIrrigation Department Releases Water in Canals to Alleviate Heat Stress for Animals and Farmers

गर्मी बढ़ने पर सिंचाई विभाग में नहरों में छोड़ा पानी

Gonda News - गोंडा में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी छोड़ दिया है। इससे पशु पक्षियों को प्यास बुझाने में मदद मिलेगी। तालाबों में पानी की कमी के कारण पशु परेशान थे। मुख्य अभियंता ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 10 May 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी बढ़ने पर सिंचाई विभाग में नहरों में छोड़ा पानी

गोंडा, संवाददाता। दिन-ब-दिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी छोड़ दिया है। इससे पशु पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। तालाबों में पानी न होने से पशु पक्षी बेहाल थे। बेजुबानों को प्यास बुझाने के लिए उन्हें आबादी की तरफ रुख करना पड़ता था। ऐसे में गांव में रहने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी ने बताया कि सभी नहरों में पानी छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इससे पशु पक्षियों को प्यास बुझाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

इसके अलावा खेती किसानी में भी नहर के पानी से किसानों को सिंचाई करने में आसानी हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पानी छोड़ने के साथ-साथ नहर की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश जारी कर दिया गया है। कर्मचारियों को बराबर नहर की पटरियों के निगरानी का निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही इसकी मॉनीटरिंग भी की जाएगी। जिससे स्पष्ट हो सके कि कर्मचारी जो रिपोर्ट दे रहे हैं। उसकी स्थिति क्या है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।