गर्मी बढ़ने पर सिंचाई विभाग में नहरों में छोड़ा पानी
Gonda News - गोंडा में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी छोड़ दिया है। इससे पशु पक्षियों को प्यास बुझाने में मदद मिलेगी। तालाबों में पानी की कमी के कारण पशु परेशान थे। मुख्य अभियंता ने बताया...

गोंडा, संवाददाता। दिन-ब-दिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी छोड़ दिया है। इससे पशु पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। तालाबों में पानी न होने से पशु पक्षी बेहाल थे। बेजुबानों को प्यास बुझाने के लिए उन्हें आबादी की तरफ रुख करना पड़ता था। ऐसे में गांव में रहने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी ने बताया कि सभी नहरों में पानी छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इससे पशु पक्षियों को प्यास बुझाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इसके अलावा खेती किसानी में भी नहर के पानी से किसानों को सिंचाई करने में आसानी हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पानी छोड़ने के साथ-साथ नहर की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश जारी कर दिया गया है। कर्मचारियों को बराबर नहर की पटरियों के निगरानी का निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही इसकी मॉनीटरिंग भी की जाएगी। जिससे स्पष्ट हो सके कि कर्मचारी जो रिपोर्ट दे रहे हैं। उसकी स्थिति क्या है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।