दोस्तों ने ही चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा था, दो दबोचे
Gonda News - धानेपुर के मेई दूबे गांव के मेवालाल की उसके दोस्तों ने शराब पिलाकर हत्या कर दी। उसे लुधियाना के टिब्बा क्षेत्र में एक खाली प्लाट में चाकू से गोद दिया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।...

अलावल देवरिया, संवाददाता। धानेपुर इलाके के मेई दूबे गांव रहने मेवालाल की उसके ही दोस्तों ने ही शराब पिलाकर लुधियाना के टिब्बा थाना क्षेत्र में एक खाली प्लाट में चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। मामले को छिपाने के लिए पुलिस बुलाकर हादसे में मौत होनी की कहानी गढ़ने लगे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी टूट गए और मौके से दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार भी कर लिया है। मेवालाल एक कपड़े की फैक्ट्री में रहकर कढ़ाई का काम करता था। उसकी मित्रता धानेपुर क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव के रहने वाले ही रहने वाले पूजा राम से थी। परिजनों का आरोप है कि मित्रता की आड़ में ही पूजाराम ने मेवा लाल से धीरे-धीरे करके लाखों रुपए ले लिए। जब मेवालाल ने अपने पैसे की मांग की तो आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेवालाल को बुलाया और टिब्बा इलाके में ले जाकर एक खाली प्लाट में पहले शराब पिलाया और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची वहां की पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से दबोच में ले लिया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। मृतक के परिजन बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर रवाना हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।