Old Feud Leads to Violent Clash in Dhane Purwa Police File Cross-Case पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsOld Feud Leads to Violent Clash in Dhane Purwa Police File Cross-Case

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

Gonda News - -एक पक्ष ने वर छकाई कार्यक्रम में मारपीट का आरोप मढ़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 12 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

धानेपुर, संवाददाता। बढ़ई पुरवा में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दी गई है जिस पर पुलिस क्रास केस दर्ज कर लिया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई पुरवा के रहने वाले एक पक्ष के मोहन लाल शुक्ल के मुताबिक रविवार को लड़के का वर छकाई कार्यक्रम था। वह धानेपुर बाजार आया था। इसी बीच शाम को पुरानी रंजिश को लेकर उसके गांव के संदीप मौर्या, राम लगन मौर्या, राम चरन मौर्य व भाईलाल अपशब्द कहते हुए लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर रखी कुर्सी व बाइक को लाठियों से मारकर नुकसान करने लगे।

जब उनके लड़के शिवम शुक्ला, बहन कुसुमा, बहनोई सनोज पांडेय ने विरोध किया तो विपक्षियों ने इन लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे। हल्ला गुहार मचाने पर तमाम लोग आ गए बीच बचाव किया तब जान बची इस पर विपक्षी गण धमकी देते हुए चले गए। निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर दूसरे पक्ष के भाई लाल के मुताबिक उनका लड़का अंकित कुमार गांव के विवेक मौर्य के साथ बाइक से बगल के लेंदी गांव में निमंत्रण खाने जा रहा था। गांव से निकलते ही विपक्षी मोहन शुक्ला, सोनू व अमन ने मिलकर उसके लड़के व विवेक को रोककर मारपीट करने लगे जिससे चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दोनों ओर से मिली तहरीर के मुताबिक क्रास के सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।