पाक तुम्हारी करतूतों से मानवता शरमाई...
Gonda News - छपिया में नवोदित साहित्य संस्थान की मासिक काव्य गोष्ठी रॉयलसन पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। अध्यक्षता कृपा शंकर तिवारी ने की और संचालन डॉ. वीएन शर्मा ने किया। कवियों ने भारत की सुंदरता और...

छपिया। नवोदित साहित्य संस्थान की मासिक काव्य गोष्ठी रॉयलसन पब्लिक इंटर कॉलेज भोपतपुर में सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता कृपा शंकर तिवारी और संचालन डॉ. वीएन शर्मा ने किया। गोष्ठी का शुभारंभ राम तेज शर्मा की सरस्वती वंदना से किया । उन्होंने पढ़ा, भारत है सुंदर समर्थ भूमि, जिसका सब करते वंदन है। कवि शत्रुघ्न सिंह कमलापुरी ने पढ़ा, खबरदार आतंकी, भारत को ललकारा है । सारा पाक तबाह करूंगा ,अब यह प्रण हमारा है। काशीराम कृष्ण ने पढ़ा, निर्दोषों के जीवन निधि को, जो लूट रहे हैं आतंकी। उन्हें मिटाने के खातिर, परशुराम बनना चाहिए। हनुमान पांडे ने पढ़ा, धैर्य धर्म विवेक शिक्षा है मुक्ति का धाम।
अशिक्षित घर में ब्याह न करना, यही मेरा पैगाम । संचालक रहे डॉ वीएन शर्मा ने पढ़ा, पाक तुम्हारी करतूतों से मानवता शरमाई है । कहें दूसरे शब्दों में, तो शामत तेरी आई है। वीरेंद्र नाथ पांडेय ,राज शर्मा ,प्रिंस विश्वकर्मा, शिवम भारती ,अमित वर्मा ने काव्य पाठ का रसास्वादन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।