ट्रांसफार्मर में खराबी से 60 घरों की बिजली गुल
Gonda News - बिजली ट्रांसफर में खराबी के कारण महमूदपुर गांव में शनिवार को लगभग साठ घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। एसडीओ आशीष राहुल ने बताया कि 63 केवी ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आई है। पिछले तीन दिनों से...

छपिया, संवाददाता। बिजली ट्रांसफर में खराबी आने से करीब साठ घरों की बिजली आपूर्ति शनिवार को दिन भर प्रभावित रही। एसडीओ आशीष राहुल ने बताया कि ट्रांसफार्मर ठीक कराया जा रहा है। मसकनवा बिजली उपकेंद्र के बगदर फीडर अंतर्गत महमूदपुर गांव में लगा 63 केवी ट्रांसफार्मर में खराबी आ गयी। पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर में विद्युत आपूर्ति के समय चिंगारी निकल रही थी। इसी सूचना अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र मसकनवा को दी गई थी। ट्रांसफार्मर सही नहीं कराया गया। शनिवार को ट्रांसफार्मर आपूर्ति देना बंद कर दिया । ट्रांसफार्मर में खराबी आने से से पांच दर्जन घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी ।
गांव के उमाशंकर ,राकेश पांडेय ,राजेश कुमार, सत्येंद्र पांडेय, मुकेश पांडेय ,इंद्रमणि ,देवनाथ, लवकुश पांडेय,नवनीत त्रिपाठी ने ट्रांसफार्मर सही करवाने की मांग की है। मसकनवा बिजली केंद्र के जेई विकास सिंह का कहना है कि ट्रांसफार्मर जला नहीं तकनीकी खराबी है। इसे ठीक कराया जायेगा। एसडी ओ आशीष राहुल ने बताया कि ट्रांसफार्मर यदि जला होगा को शीघ्र ही बदलवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।