गर्मी में बाधित न हो पेयजल की आपूर्तिः गिरीश
Gonda News - -बैठक में एरिया मैनेजर ने दिए अफसर को कड़े निर्देश गोंडा,

-बैठक में एरिया मैनेजर ने दिए अफसर को कड़े निर्देश गोंडा, संवाददाता। रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि मौसम बदल रहा है। गर्मी बढ़ गई है, ऐसे में रेलवे स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था को बेहतर बनाएं रखने के सभी उपाय किए जाएं। गर्मी के मौसम में किसी भी हालत में जलापूर्ति बाधित न होने पाए।
बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह अधिकारियों के साथ में स्टेशन सुधार समिति ऑफिसर लेवल की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी को देखते हुए स्टेशन के सभी पंखे, स्टेशन पर लगा वाटर कूलर दुरुस्त कर दिया जाए। जिससे किसी प्रकार की शिकायत न होने पाए। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों की तरफ से भी निर्देश जारी किए गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि साफ सफाई व्यवस्था बेहतर हो। जिससे स्टेशन नीट एंड क्लीन दिखाई पड़े। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सहायक मंडल अभियंता विशेष, सीएचआई जेके शर्मा, सीआईटी लालजी के अलावा इलेक्ट्रिक, कामर्शियल, सिग्नल एवं दूरसंचार के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।