सेना के अद्वितीय पराक्रम पर निकाली तिरंगा यात्रा
Gonda News - तरबगंज में विधायक प्रेम नरायन पांडेय की अगवाई में 'शौर्य तिरंगा यात्रा' निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। इस यात्रा का आयोजन भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की अद्वितीय पराक्रम को सलाम करने के...

तरबगंज, संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत तरबगंज में विधायक की अगवाई में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अद्वितीय पराक्रम के लिए 'शौर्य तिरंगा यात्रा' निकल गई। जिसमें देशभक्ति डीजे गीतों के साथ निकल गई शौर्य तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए। विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अद्वितीय पराक्रम दिखाया है। जिससे देशवासी गौरवान्वित हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' की अभूतपूर्व सफलता को नमन करने और वीर सैनिकों के शौर्य, बलिदान एवं समर्पण के प्रति पूरा देश कृतज्ञ है। तिरंगे के मान-सम्मान के लिए जोश, उत्साह और उमंग के साथ नगर पंचायत तरबगंज में उमड़ा जनसैलाब समाज की एकता और अखंडता को प्रतिबिंबित रहा है।
शौर्य तिरंगा यात्रा में विधायक प्रेम नरायन पांडेय, ब्लॉक प्रमुख बेलसर गुड्डू सिंह, प्रमुख तरबगंज मनोज पांडेय, जिला पंचायत सदस्य विनोद पांडेय, रामधोख मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला, पूर्व प्रधान मोहम्मद रईस, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनारायण पांडेय, सभासद राजीव पांडेय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।