बाइक की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत
Gonda News - गोण्डा के भदवा सोमवंशी गांव में एक सात साल की बच्ची बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए ले जाते समय बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने...

गोण्डा, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के भदवा सोमवंशी गांव में एक सात साल की बच्ची बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि मंगलवार शाम गांव में एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से आया और सात वर्षीय अनन्या सिंह पुत्री विनय सिंह को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची जमीन पर गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घरवाले उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। उधर, देहात कोतवाल संजय सिंह ने बताया सड़क हादसे में मासूम की मौत हुई है। मौके से बाइक कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।