मानक विहीन इंटरलॉकिंग कार्य पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन
Gonda News - ग्राम पंचायत बेलहरी में इंटरलॉकिंग कार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए, ग्रामीणों ने मानक के अनुसार काम करने की मांग की। उखड़ी हुई इंटरलॉकिंग और टूटे हुए...

अलावल देवरिया, संवाददाता। मुजेहना विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलहरी में इंटरलॉकिंग का काम कराया गया है । काम किसके द्वारा कराया गया है, ग्रामीण पता लगाते रहे लेकिन किसी ने भी काम करना स्वीकार नहीं किया । अन्त में नाराज होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और मानक विहीनै लगाई गई इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर मानक के अनुसार काम करने की मांग की। ग्राम पंचायत बेलहरी के ग्राम बड़की बेलहरी में सिद्धनाथ के घर से राम जियावन के घर तक लगभग डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग लगाई गई है। लगाई गई इंटरलॉकिंग सप्ताह भर में ही कई जगह से उखड़ गई है । दोनों सिरों पर लगे सीमेंट के ईंटे भी टूट रहे हैं । प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुराने खड़ंजे को उखाड़ा नहीं गया है । उसी पर सीमेंट की इंटरलॉकिंग वाली ईंट बिछा दी गई है । घटिया किस्म की ईंट लगाई गई है । चुनाई के लिए बनाए गए मसाले में सीमेंट की मात्रा बहुत कम है । इंटरलॉकिंग में भी बीच-बीच में अभी से घास उगने लगी है। ग्राम प्रधान व ब्लॉक में संपर्क किया गया , लेकिन कोई यह बताने के लिए तैयार नहीं है कि काम किसके द्वारा कराया गया है । बुधवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर मानक विहीन नवनिर्मित इंटरलॉकिंग के पास प्रदर्शन किया और इंटरलॉकिंग उखड़वा कर मानक के अनुसार काम करने की मांग की । प्रदर्शनकारियों में राम उदार पाण्डेय , राधेश्याम , सुभाष पांडे , हरिप्रसाद , अतुल पांडे , महेश कुमार , नंदू तिवारी , शिवराम आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।