goods train collided with another goods train guard compartment and engine derailed In Fatehpur यूपी में रेल हादसा: आगे चल रही मालगाड़ी में घुसी दूसरी मालगाड़ी, दो लोको पायलट समेत तीन घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़goods train collided with another goods train guard compartment and engine derailed In Fatehpur

यूपी में रेल हादसा: आगे चल रही मालगाड़ी में घुसी दूसरी मालगाड़ी, दो लोको पायलट समेत तीन घायल

  • यूपी में एक बार फिर रेल हादसा हो गया। फतेहपुर जिले में खागा के पास मंगलवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी जा टकराई। दो मालगाड़ियों में टक्कर से गार्ड का डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए।

Dinesh Rathour कानपुर, भाषाTue, 4 Feb 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में रेल हादसा: आगे चल रही मालगाड़ी में घुसी दूसरी मालगाड़ी, दो लोको पायलट समेत तीन घायल

यूपी में एक बार फिर रेल हादसा हो गया। हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर आगे-आगे चल रही मालगाड़ी में पीछे से कोयला लदी मालगाड़ी घुस गई। हादसा खागा में पाम्भीपुर गांव के पास मंगलवार तड़के हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों इंजन पटरी से उतर गए। बता दें, लोड ज्यादा होने के कारण कोयला लदी मालगाड़ी से दो इंजन जुड़े थे। इसके दोनों लोको पायलट घायल हो गए। वहीं आगे वाली मालगाड़ी का ब्रेकयान भी बेपटरी हो गया। इसमें सवार गार्ड को भी चोट आई है। देर रात तक ट्रैक को क्लीयर करने का काम चलता रहा। इस दौरान मालगाड़ियों को मेन ट्रैक से गुजारा गया। आशंका है कि सिग्नल की अनदेखी की वजह से हादसा हुआ है।

कोयला लदी एक मालगाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। बताया जा रहा कि तड़के करीब 4:29 बजे ट्रेन न्यू सुजातपुर व न्यू रसूलाबाद स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 368/7 के पास पहुंची थी, तभी कोयला लेकर रूपपुर जा रही दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे उसका आगे का इंजन बेपटरी हो गया तो दूसरा इंजन ट्रेन से अलग होकर खेत में जा गिरा।

आगे वाले इंजन में सवार लोको पायलट शिवशंकर यादव और अनुज राय हादसे से ठीक पहले कूद गए। इससे दोनों को गंभीर चोट आई है। वहीं, आगे वाली मालगाड़ी में सवार गार्ड सोनू वर्मा भी चोटिल हो गए। सीपीआरओ डीएफसीसी नागेंद्र विष्ट ने बताया कि राहत जारी है। जल्द ही लाइन को दुरुस्त करवाकर संचालन बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है।