अमूल ने भी दो रुपये लीटर की बढ़ोतरी की
Gorakhpur News - गोरखपुर। अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जो 1 मई से प्रभावी होगी। फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये हो गई है, जबकि 500 एमएल दूध की कीमत 34 से बढ़कर 35...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 30 April 2025 10:13 PM

गोरखपुर। मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें गुरुवार यानी एक मई से प्रभावी होंगी। नई दरों के अनुसार, फुल क्रीम दूध एक लीटर (पाउच) की कीमत 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं 500 एमएल दूध की कीमत 34 से बढ़कर 35 रुपये हो गई है। अमूल के मैनेजर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि नई दरें 01 मई से ही लागू होंगी। कंपनी की तरफ से मैसेज आ गया है। जल्द ही अन्य दूध कंपनियां की तरफ से भी कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।