28 आयुर्वेदिक कालेजों में बीएएमएस की परीक्षा शुरू, नौ हजार छात्र हुए शामिल
Gorakhpur News - आयुष विवि या यस ायस ाय साय साा यसा यस ाय साय सा यसा यस ायस ाय साय सा यसा यसा यस ाय ासय ाय ा या या य ायस ाय साय ाय

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता प्रदेश के 28 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एण्ड सर्जरी (बीएएमएस) की परीक्षा शुरू हो गई है। नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी केद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा की निगरानी महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन करने के साथ ही केद्रों पर ऑब्जर्वर लगाए गए हैं।
महायोगी गुरु गोरखनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय, पिपरी के कुलपति प्रो. के. रामाचंद्र रेड्डी ने बताया कि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेजों में बीएएमएस प्रथम वर्ष (2023 बैच) एवं बीएएमएस द्वितीय वर्ष (2021 बैच) की परीक्षा आरम्भ हो गयी है। प्रदेश 79 आयुर्वेदिक कॉलेजों के कुल नौ हजार 224 छात्र शामिल हुए हैं। इसके लिए 28 आयुर्वेदिक कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बीएएमएस प्रथम वर्ष के चार हजार 734, द्वितीय वर्ष के तीन हजार पांच छात्र है, जबकि वर्ष 2021-22 बैच के बैक पेपर (अनुत्तीर्ण) के एक हजार 485 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष की परीक्षा 19 अप्रैल तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षा 17 अप्रैल से आरम्भ कराई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर आयुष विवि की तरफ से ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं।
इन जिलों में हैं परीक्षा केंद्र
सबसे ज्यादा तीन केन्द्र लखनऊ में हैं। इसके अलावा फर्रुखाबाद, पीलीभीत, अलीगढ़, झांसी, बांदा, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, हंडिया, आजमगढ़, गाजीपुर, प्रयागराज, आगरा, मथुरा, मेरठ, महराजगंज, सहारनपुर, वाराणसी, बरेली, कासगंज, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अयोध्या, बिजनौर, कानपुर, शाहजहांपुर के एक-एक मेडिकल कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।