दबंगों ने दुकानदार और उसके भाई को पीटा
Gorakhpur News - गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद।गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी निवासी दो सगे भाइयों को सिगहा के पास गुरुवार की शाम को दबं

गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी निवासी दो सगे भाइयों को सिगहा के पास गुरुवार की शाम को दबंगों ने मार-पीट दिया। इससे दोनों भाइयों का सिर फट गया। वे दुकान बंद कर शाम को घर जा रहे थे। पीड़ित ने थाना में तहरीर दे दी है।
लकुड़ी निवासी अनिल गुप्ता ने अपनी तहरीर में लिखा है कि वे स्थानीय थाना के सिगहा चौराहे पर अपनी दुकान चलाते हैं। गुरुवार की शाम को दुकान बन्द कर वह अपने भाई सुनील के साथ घर जा रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि दुकान से कुछ दूर गया था कि पाठकौली गांव के दो लोग और उनके साथ अन्य पांच लोग बाइक से आए और उनको मारने पीटने लगे। उनका भाई छुड़ाने आया तो उसको भी मार-पीट दिए। दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई है। उनका यह भी आरोप है कि उनकी जेब से उन्नीस सौ रुपया गायब है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।