टोलकर्मी व बस चालक, संचालक में मारपीट, आठ गिरफ्तार
Gorakhpur News - जैतपुर के तेनुआ टोल प्लाजा पर शुक्रवार को बस का वजन कराने के दौरान टोलकर्मियों और बस चालक में मारपीट हुई। बस संचालक ने आरोप लगाया कि टोलकर्मी ने जबरदस्ती 1000 रुपये मांगे, जबकि टोल प्रबंधक ने कहा कि...

जैतपुर। तेनुआ टोल प्लाजा पर शुक्रवार को बस का भार वजन कराने के दौरान टोलकर्मी व बस चालक, संचालक में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से आठ लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। बस संचालक बिहार के सुपौल जिला बेलही निवासी गंगाराम ने तहरीर में बताया बस में यात्री बैठाकर दिल्ली से बिहार जा रहे थे। बस तेनुआ टोल प्लाजा पहुंची। आरोप है कि टोलकर्मी जबरदस्ती एक हजार रुपये मांग रहे थे। मना किया तो टोलकर्मी मिलकर मुझे, चालक और यात्रियों को मारने पीटने लगे। बस में चीख पुकार मच गई। एक यात्री को गम्भीर चोट लगी है।
बस भी क्षतिग्रत हो गई है। दूसरे पक्ष से टोल प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने तहरीर में बताया एक सवारी बस जो ओवर लोड थी। वह टोल प्लाजा पहुंची। टोल कर्मी द्वारा बस का वजन कराने को बोला गया। जिसपर बस संचालक, चालक व अन्य लोग टोलकर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।