ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन में 10 कोर्स लांच करेगा डीडीयू
Gorakhpur News - तैयारी -जुलाई सत्र से शुरू होगा ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन, कोर्स हो रहे तैयार -एमबीए,

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन शुरू करने को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डीडीयू में ऑनलाइन एजुकेशन के लिए 10 विषय एक साथ लांच करने की योजना है। इसे मुकम्मल रूप देने के लिए मंथन का दौर जारी है।
डीडीयू में सत्र 2025-26 से ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा का संचालन होना है। पहले यह निर्णय लिया गया था कि गणित और एमबीए पाठ्यक्रमों से इसकी शुरुआत की जाएगी। इन दोनों ही विषयों का कंटेंट काफी हद तक तैयार भी कर लिया गया है। अब आठ और विषयों को शामिल करने की योजना बनाई गई है। इसके तहत बीकॉम, एमकॉम और बीबीए पाठ्यक्रमों के पहले सत्र से ही संचालन का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय के नए मल्टीमीडिया स्टूडियो में लेक्चर वीडियो तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा पांच अन्य विषयों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इनमें एमए अंग्रेजी और राजनीतिशास्त्र समेत तीन अन्य विषयों को शामिल किए जाने पर मंथन चल रहा है।
डीडीयू में ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा के निदेशक प्रो. गौरहरि बेहरा ने बताया कि गणित, एमबीए, बीबीए, एमकॉम और बीकॉम पाठ्यक्रमों का कंटेंट तैयार किया जा रहा है। कुलपति के मार्गदर्शन में पांच अन्य विषय भी शामिल किए जाने को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है।
...
बढ़ेगा ग्रास एनरोलमेंट रेशियो
ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा से नौकरीपेशा लोगों को सुविधा होगी। समाज में लोकप्रिय विषयों को इसमें शामिल किए जाने से ग्रास एनरोलमेंट रेशियो भी बढ़ने की संभावना बढ़ेगी।
...
कोट
पहले ही सत्र से कुल 10 विषयों के साथ ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन पाठ्यक्रमों को शुरू किए जाने की योजना है। लोकप्रिय व बहुपयोगी कोर्स होने के कारण विश्वास है कि बड़ी संख्या में कामकाजी लोगों के साथ ही गृहिणी व दिव्यांग भी आकर्षित होंगे।
प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।