विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, छः ससुरालियों पर केस
Gorakhpur News - कैम्पियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद।कैम्पियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के ठकुरापार की रूपम तिवारी ने पति प्रदीप तिवारी पर शराब के नशे में मा

कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के ठकुरापार की रूपम तिवारी ने पति प्रदीप तिवारी पर शराब के नशे में मारने-पीटने और घर से निकालने का आरोप लगाकर छह ससुरालियों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ठकुरापार निवासिनी रूपम तिवारी ने पुलिस को बताया कि मेरे पति प्रदीप तिवारी शराब के नशे में गाली दे रहे थे। मना की तो पति प्रदीप तिवारी, ससुर अनिल तिवारी, सास मंजू देवी, ननद रूबी, सुदी व देवर गुड्डू मेरा गला दबाकर लात-घूसों से मारने लगे। मारपीट कर घर से निकाल दिये और जान से मारने की धमकी देने लगे। भागकर किसी तरह मैं जान बचाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।