शक्ति सृजनकर्ता भी है और विध्वंसकर्ता भी
Gorakhpur News - गोरखपुर में विश्व हिंदू परिषद के मातृशक्ति का तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग शुरू हुआ। इस दौरान महिलाओं को सशक्त बनाने और नारी शक्ति के जागरण पर जोर दिया गया। कार्यकर्ताओं ने शक्ति के पवित्रता और...

गोरखपुर, निज संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद के मातृशक्ति का तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग का शुभारंभ शुक्रवार को सिंगाड़िया स्थित मैक्स पीसी एकेडमी में हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय सहसंयोजिका सरोज ने कहा कि ऐसे अभ्यास वर्गों के माध्यम से नारी शक्ति का जागरण एवं सशक्तिकरण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि शक्ति सृजनकर्ता भी है और विध्वंसकर्ता भी। शक्ति का प्रयोग पवित्रता सत्यता और सम्मान के लिए होना चाहिए। प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण का उद्देश्य मातृशक्तियों को सबल बनाना है। द्वितीय सत्र में संगठन एवं कार्यकर्ता निर्माण विषय पर प्रशिक्षणार्थियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान रागिनी श्रीवास्तवा, माया गुप्ता, कामिनी वर्मा, विनीत पांडे, मधु पोद्दार, बच्ची सिंह, रोली समेत गोरक्ष प्रांत के 21 जिलों से पधारी मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।