Gorakhpur Players Selected for Khelo India Youth Games 2023 यूपी की खोखो व बॉस्केटबॉल टीम में जिले के पांच खिलाड़ी चयनित, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Players Selected for Khelo India Youth Games 2023

यूपी की खोखो व बॉस्केटबॉल टीम में जिले के पांच खिलाड़ी चयनित

Gorakhpur News - गोरखपुर के पांच खिलाड़ियों का चयन पटना में 4 से 15 मई तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हुआ है। इनमें से चार खिलाड़ी महाराणा प्रताप इंटर कालेज के हैं। रत्नेश यादव ने यूपी खो-खो टीम में अंडर-17...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 3 May 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
यूपी की खोखो व बॉस्केटबॉल टीम में जिले के पांच खिलाड़ी चयनित

गोरखपुर, निज संवाददाता। पटना में चार से 15 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए खोखो व बॉस्केटबॉल टीम में गोरखपुर के पांच खिलाड़ी चयनित हुए हैं। इनमें से चार खिलाड़ी महाराणा प्रताप इंटर कालेज के हैं। यूपी खो-खो टीम में एमपी इंटर कालेज के चयनित 10वीं के छात्र रत्नेश यादव अंडर-17 यूपी के स्कूल नेशनल टीम के भी खिलाड़ी रहे हैं और यूपी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। प्रतियोगिता में रत्नेश ने बेस्ट थ्री रनर के रूप में सराहनीय प्रदर्शन किया था। मूलरूप से मालहनपार के निवासी रत्नेश कोच सनी सिंह की देखरेख में अभ्यास करते हैं।

इसी तरह यूपी के बॉस्केटबॉल टीम में जिले से प्रिंस राजभर, रुद्र प्रताप सिंह, संजय तथा अनुज दिवाकर का चयन हुआ है। प्रिंस व रुद्र प्रताप कक्षा-12 तथा संजय एमपी इंटर कालेज में 10वीं के छात्र हैं। प्रिंस का पिछले वर्ष भी खेलो इंडिया के लिए चयन हुआ था। बॉस्केटबॉल के सभी खिलाड़ी विद्यालय में अभ्यास के साथ ही रुद्र प्रताप सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ांगन के बॉस्केटबॉल छात्रावास में उप क्रीड़ाधिकारी आजाद सिंह की देखरेख में अभ्यास करते हैं। एनई रेलवे में कार्यरत मनीष श्रीवास्तव को यूपी टीम का कोच भी नियुक्त किया गया है। छात्रों के चयन पर प्रधानाचार्य डा.अरुण कुमार सिंह, नरसा के पंकज सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर, बॉस्केटबॉल के जिला सचिव एमके शर्मा, क्रीड़ाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, अच्छेलाल, हरिश्चंद्र यादव, अरविंद सिंह, स्कंद राय, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. मोहित तथा डॉ. त्रिलोक रंजन ने बधाई दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।