प्रतिदिन 50 कुंतल खरीद सुनिश्चित करें : डॉ. चंद्रभूषण
Gorakhpur News - गोरखपुर में, पीसीएफ के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रभूषण ने गेहूं क्रय की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक केंद्र हर दिन कम से कम 50 कुंतल गेहूं की खरीद सुनिश्चित करें। बैठक में विभिन्न...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रभूषण ने गेहूं क्रय की समीक्षा की। बैठक में निर्देशित किया कि प्रत्येक केंद्र हर दिन कम से कम 50 कुंतल की खरीद सुनिश्चित करें। एनेक्सी भवन में आयोजित बैठक में डॉ चंद्रभूषण ने गेहूं खरीद की गोरखपुर एवं मण्डल स्तर पर समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों एवं मंडल स्तरीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में एडीएम वित्त एवं एफआर जिला खरीद अधिकारी विनीत कुमार सिंह, डीआर गोरखपुर रत्नाकर सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे, एआर कोऑपरेटिव नीरज कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक पीसीएफ नायक सहित बस्ती एवं गोरखपुर मंडलों के जिला प्रबंधक उपस्थित रहे। प्रबंध निदेशक ने सभी सचिवों को यह निर्देशित किया कि प्रत्येक क्रय केंद्र पर प्रतिदिन न्यूनतम 50 गेहूं की खरीद सुनिश्चित की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।