साढ़े पांच घंटे संचलन ठप, 22 ट्रेनें रहीं निरस्त...यात्री मुश्किल में
Gorakhpur News - गोरखपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के आठवें दिन ट्रेनों का संचालन ठप रहा। 22 यात्री ट्रेनें निरस्त हो गईं, जिससे दिल्ली, महाराष्ट्र और बंगाल जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अगले 27 अप्रैल...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता यार्ड रिमॉडलिंग के आठवें दिन शुक्रवार को जहां साढ़े पांच घंटे ट्रेनों का संचलन ठप रहा, वहीं 22 यात्री ट्रेनें निरस्त रहीं। 50 फीसदी से अधिक मालगाड़ियों को भी संचलन नहीं हो सका। ट्रेनों के निरस्तीकरण का यह हाल शनिवार को भी रहेगा।
ट्रेनों के निरस्तीकरण से दिल्ली, महाराष्ट्र व बंगाल आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सर्वाधिक परेशानी दिल्ली जाने वाले लोगों को हो रही है। गोरखपुर से दिल्ली रूट पर चलने वाली एकमात्र एक्सप्रेस गोरखधाम पर दबाव बढ़ गया है। जनरल कोचों में बैठने के लिए लोगों को सुबह से ही लाइन लगानी पड़ रही है। लाइन लगाने के बाद भी कइयों को सीट नहीं मिल पा रही है। यात्री गैलरी और गेट पर खड़ा होकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग के आठवें दिन शुक्रवार को भी प्री नॉन इंटरलाकिंग के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बाद ढाई बजे तक साढ़े पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया। इस दौरान साउथ और नार्थ रेल लाइनें बंद रहीं।
27 से रहेगा मेगा ब्लॉक
27 अप्रैल से नान इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो जाएगा। तीन मई तक होने वाले इस एनआई के लिए मेगा ब्लॉक रहेगा। इस दौरान जहां 100 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं दो प्लेटफार्म छोड़ बाकी सभी प्लेटफार्मों से ट्रेनों का संचलन रद रहेगा। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक और तीन से ही ट्रेनों का संचलन होगा। ब्लॉक के चलते प्लेटफार्म नम्बर एक से बस्ती और तीन नम्बर से देवरिया-नरकटियागंज की तरफ जाने वाली ट्रेनें चलेंगी। 12 अप्रैल से शुरू हुए ब्लॉक में कुल 22 तक रूटीन और स्पेशल मिलाकर 122 ट्रेनें निरस्त हैं।
कार्य पूरा होने पर नहीं बेवजह नहीं रुकेंगी ट्रेनें
तीसरी लाइन व दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर सबसे अधिक राहत एक्सप्रेस ट्रेनों को होगा। अभी नकहा जंगल रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को ट्रैक खाली नहीं मिलने पर रुकना पड़ता है, लेकिन दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर यात्रियों को राहत मिलेगी। इसी प्रकार थर्ड लाइन पूरा होने से गोरखपुर से आने-जाने वाली अन्य ट्रेनों को भी बिना किसी रुकावट के चलाया जा सकेगा।
आज निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
15031/32 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी
12530/29 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
15080/79 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
15131/32 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस
15048 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल
15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस
15080/79 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
55093/94 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
55091/92 गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर
55031/32 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
15105/06 छपरा-नौतनवां इंटरसिटी
15082/15081 गोमतीनगर इंटरसिटी
55074/ 73 गोरखपुर- बढ़नी पैसेंजर
55056/55 गोरखपुर-छपरा पैसेंजर
15005 गोरखपुर- देहरादून एक्सप्रेस
05053 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।