Gorakhpur University Launches Modern Apple iMac Lab for Enhanced Education डीडीयू में स्थापित होगी एप्पल आईमैक प्रयोगशाला, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Launches Modern Apple iMac Lab for Enhanced Education

डीडीयू में स्थापित होगी एप्पल आईमैक प्रयोगशाला

Gorakhpur News - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अब उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये से आधुनिक एप्पल आईमैक प्रयोगशाला स्थापित करेगा। यह प्रयोगशाला छात्रों को ऐप डेवलपमेंट, डिजाइन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 21 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
डीडीयू में स्थापित होगी एप्पल आईमैक प्रयोगशाला

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अब उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और तकनीकी उन्नयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। पीएम-उषा के तहत मिले 100 करोड़ रुपये में से आधुनिक एप्पल आईमैक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। कुल 36 सिस्टम पर करीब एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इससे ऐप डेवलपमेंट, डिजाइन, कोडिंग और एआई जैसे उभरते क्षेत्रों में छात्रों को महारत हासिल होगी। छात्र एप्पल के प्रमुख डेवलपमेंट टूल्स स्विफ्ट ओर एक्सकोड का उपयोग कर सकेंगे।

डीडीयू के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के तहत कंप्यूटर विज्ञान विभाग में यह प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। इसका उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक एवं उद्योग-प्रासंगिक तकनीकी अनुभव प्रदान करना है। विश्वविद्यालय प्रशासन का लक्ष्य इस प्रयोगशाला के माध्यम से ‘एप्पल ऑथराइज्ड ट्रेनिंग सेंटर फॉर एजुकेशन (एएटीसीई) बनने की दिशा में अग्रसर होना है, जिससे छात्र एप्पल प्रमाणित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें।

ये होंगी प्रयोगशाला की विशेषताएं

36 आधुनिक एप्पल आईमैक सिस्टम- तेज़, विश्वसनीय और शक्तिशाली प्रदर्शन में सक्षम।

एप्पल के आधिकारिक टूल्स- स्विफ्ट प्रोग्रामिंग व एक्सकोड प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर सकेंगे।

प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग- वास्तविक समस्याओं पर आधारित तकनीकी कौशल विकास।

डेटा सुरक्षा और ऊर्जा दक्षता- मशीन पर प्रोसेसिंग से गोपनीयता बनी रहती है।

रेटिना डिस्प्ले- आंखों को आराम देने वाले डिस्प्ले पर विद्यार्थी लंबे समय तक काम कर सकेंगे।

वैश्विक तकनीकी तैयारियों का मंच- छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कॅरियर के लिए तैयार होंगे।

एप्पल प्रमाणन का मार्ग- छात्रों को वैश्विक मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्राप्त करने का मौका होगा।

यह प्रयोगशाला विश्वविद्यालय की तकनीकी क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। यह छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से रूबरू कराएगी और उन्हें नवाचार, डिज़ाइन तथा एप्लिकेशन डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में दक्ष बनाएगी। इससे छात्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होंगे।

प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।