ग्रीनवुड के निर्माण की निकलेगी राह, रुड़की के विशेषज्ञ का दौरा आज
Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण रामगढ़झील क्षेत्र में ग्रीनवुड अपार्टमेंट परियोजना की समस्याओं का समाधान जल्द निकालेगा। स्थानीय निवासियों की शिकायतों के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है। आईआईटी रुड़की के...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से रामगढ़झील क्षेत्र में प्रस्तावित ग्रीनवुड अपार्टमेंट परियोजना के निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने का जल्द हल निकलेगा। गौतम विहार विस्तार के निवासियों की मांग और प्राधिकरण के आमंत्रण पर शनिवार को आइआइटी रुढ़की के इंजीनियर प्रो प्रमोद कुमार गुप्ता शनिवार दोपहर तक गोरखपुर आएंगे।
असल में रामगढ़झील एरिया में गौतम विहार विस्तार में ग्रीनवुड अपार्टमेंट के निर्माण की वजह से आस-पास के घरों और सड़क पर दरार आने लगी थी। कालोनी वालों की शिकायत पर पिछले माह गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने निर्माण कार्य रोक दिया था। दिल्ली से आए आर्किटेक्ट के सुझाए उपाय पर रिटेंशन वाल बनाने पर सहमति बनी थी। रिटेंशन वाल का काम शुरू हो गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने फिर से आपत्ति दर्ज करा दी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मांग पर प्राधिकरण ने आइआइटी रुढ़की के विशेषज्ञों से मौके की जांच कराकर सुझाव लेने का निर्णय किया। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के मुताबिक शनिवार को विशेषज्ञ गोरखपुर पहुंच जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।