बोलेरो की टक्कर से ऑटो पलटा, पांच घायल
Gorakhpur News - सोनबरसा बाजार में मंगलवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए। ऑटो चालक गोविंद गोरखपुर की ओर जा रहा था, जब यह दुर्घटना हुई।

सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर करीब 3.30 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गए। पिपराइच क्षेत्र के विजहरा निवासी ऑटो चालक गोविंद (32) पुत्र फूलचंद मंगलवार की दोपहर में कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली से गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र के राप्तीनगर निवासी रचना सिंह (40), रामगढ़ताल क्षेत्र के इंदिरा नगर सीताराम चौराहा निवासिनी रिन्की गुप्ता (30) और इनके पुत्र तनुज गुप्ता (13) व पुत्री खुशी गुप्ता (16) को ऑटो में बैठाकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था। सोनबरसा बाजार में ऑटो को पीछे से एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।